Showing posts with label Computer. Show all posts
Showing posts with label Computer. Show all posts

रिमोट कंट्रोल। (Remote Control.)


आज हर किसी के घर में रिमोट यूज़ होता है।  लेकिन क्या आप जानते है की ये काम कैसे करता है। अगर नही तो जानने के लिए ये पूरी पोस्ट पढ़े।

Daily Computer User के लिए जरूरी है ये Software


आज लगभग हर कोई अपने घर पर PC Use करता है। और लगातार Computer Use करने से सबसे ज्यादा असर हमारी आँखों पर पड़ता। और अगर आपकी आँखों को अगर कुछ हो जाता है तो आप शायद Computer भी Use नहीं कर सकते।
यह एक Software है जो आपकी computer screen कॉन्टेस्ट को आँखों के अनुकूल बनाता है और आप की आँखों पर असर कम पड़ता है। इसका नाम है f.luc
और यह बिलकुल Free है इसको Download करने पर आप से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। लेकिन आप की आँखों के लिए ये बहुत अच्छा है।
इसको डाउनलोड करने के लिए Click Hare    
यह पर क्लिक करने पर आप के पास ऊपर फोटो में दी गई जैसी Screen  Open होगी और वहां से आप Download link पर Click करने पर आप ये Software Download कर सकते है।      


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

Browsing shortcut Keys

आज आपको मैं कुछ Browsing Shortcut बताना चाहता हूँ। जो शायद आप पहले नहीं जानते थे। अगर आप पहले जानते है तो comments में जरूर बताए। ताकि आगे आपके लिए मैं कुछ नया लिखू।
जब आप कोई भी Browser Use करते है तो 

  •    अगर आप Browser में एक साथ की खोल लेते है तो आप को दूसरी या तीसरी Tab में जाने के लिए   Mouse को हाथ लगने की जरूरत नहीं है केवल keyboard से  Ctrl + 1 , 2 .....  का Use कर सकते है। और Ctrl + 9 दबाने पर आप लास्ट वाली Tab में पहुंच जाएगे।  

  •   Ctrl + Shift+ T    इस से आप Last में Close की गई Tab को दोबारा Open कर सकते है।     
  •  Ctrl + N   इससे आप New विंडो ले सकते है।         
 
  • Alt + F4    इससे आप विंडो को Close कर सकते है।                                                                                


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

Internet history को clear करने की Shortcut Key . (Shortcut key to clear the Internet history. )


वैसे तो आप Browser में से भी internet history मिटा सकते है लेकिन वहां से आप केवल उसी Browser की history को मिटा सकते है। लेकिन जो ट्रिक मैं बताउगा उसको Use कर के आप अपने Computer में Use  हो चुके all internet history को clear कर सकते है।
ये होगा कैसे ? ये जानने के लिए आप निचे दी गई commands को follow करे।

  -  Keyboard से window key press करें या Start button par click करे।

 - Search all program में inetcpl.cpl type करें।

 -और Enter दबाए। आपके सामने इस प्रकार की window open होगी।
         

  - अब आप जहां मैंने Red circle बना रखा है वह delete command है। 
  - जब उस पर click करोगे तो आप के पास कुछ options आऐगे जिस से आप से select कर सकते है की अगर आप कुछ delete नहीं करना चाहते तो आप उसे select न करें ।

और इस तरह से आप All Internet History Clear कर सकते है।    

     
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

Computer में भी आप ले सकते है screenshot .( You can take a screenshot of computer screen .)


आप अक्सर अपने एंड्रॉयड phone में screenshot लेते होंगे। जो आप को बहुत से काम आते है।  अब आप को मैं ये बताता हूँ की आप अपने PC की screen का screenshot कैसे ले। ये बहुत ही आसान है बस आप एक बार निचे दी गई commands कर को पढ़ कर Use कर के देखे। आप अपनी PC screen का screenshot आसानी ले सके गे। लेकिन अगर आप ये commands follow करने बाद भी screenshot ना ले सके आप comments में अपनी problem बता सकते है।
PC screen का  Screenshot लेने के लिए आप निचे दी गई commands फॉलो करें :-

  - आप जहां पर भी screenshot लेना चाहते है वही  पर आप  Keyboard से Print screen \ sysRq button को दबाए।

आप image से अंदाजा लगा ले की ये आप keyboard पर कहा मिले गा।

 - अब आप Paint या किसी  और program में जा कर Ctrl + v दबा कर Paste कर दे।

अब आप देखेगे की आप जिस screen का screenshot लेना चाहते है। वो Photo के रूप में खुल जाएगी।

 Your screenshot is ready to use .


प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Computer में से Temporary files हटा कर करें Speed up . (Speed up your COMPUTER by remove the temporary files.)


जब Computer Use करते है तो आप के Computer अपने आप बहुत सी Temporary files जमा हो जाती है। और अगर उन को समय पर नहीं हटाया जाए तो वो आप के computer में नुकसान कर सकती है। जैसे की computer का Hang होना, slow चलना या files को न खोलना आदि।
लेकिन अगर आप समय - समय पर इन फाइल्स को हटा देते है तो आप को इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े गा। और ये बहुत आसान भी है। आप निचे लिखी गई commands को follow करते रहे और आप Computer से Temporary files को Remove कर दे।
  - Keyboard से window button दबाए। या Start पर click करें।

 - Search programs में %temp% ये टाइप करें या copy कर दे।

 - और Enter दबाए।

  - फिर स्क्रीन पर जितनी भी files है वो सब temporary है।

 - ctrl + A दबा कर सभी files को select कर ले।

  - और delete कर दे।

NOTE :- आप इन files को Recycle Ben से भी delete कर दे।   
      
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

बिना Software के PC में चलाए Whatsapp . Very Simple !!!!! (Run the Whatsapp in your PC Without Software .

अगर आप PC Use करते है आप को बार - बार फ़ोन उठाकर अपना whatsapp check करने की जरूरत नहीं। क्योकि आप किसी Browser में अपना whatsapp चला सकते है। जो बलकुल आसान है।
- आप किसी भी Browser में google open करें और whatsappweb.com search करें या फिर आप इस लिंक से आप open कर सकते है। whatsapp on PC   

- आप के पास ये screen open होगी।    
         
                       
- एक बार आप अपने Phone में Whatsapp Open करें। Whatsapp Web के Option पर click करे और अपनी PC screen से code को Scan करें।
- कुछ की Seconds के बाद आप अपने whatsapp account को PC screen पर देखेंगे और आप उसे आसानी से चला सकते है।
-अब आप को बार - बार Phone उठा कर whatsapp check करने की जरूरत नहीं है। आप वो हर काम आसानी से अपने PC whatsapp से कर सकते है जो आप Phone whatsapp से करते है। बिना software download किए।                          


प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading